Independence Day: देशभक्ति के जज्बे से भरपूर ये 10 गाने, स्वतंत्रता दिवस पर जरूर सुनिए

हमारी परंपरा में गानों का खास महत्व है। कोई खास मौका हो या त्योहार, हर दिन के लिए गाने बने हैं। देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ऐसे में देशभक्ति गानों के बगैर सेलिब्रेशन कुछ अधूरा सा लगता है। तो चलिए इसी कड़ी में हम आपको सुनाते हैं 10 हिट गाने जो हर देशवासी को आज के मौके पर जरूर सुनना चाहिए।

मेरे देश की धरती सोना उगले

मनोज कुमार की फिल्म ‘उपकार’ का यह गाना क्लासिक गानों में सबसे ऊपर है। स्कूल से लेकर बाजारों तक में हर जगह यह गाना आज के दिन सुनाई देता है।

 

ऐ मेरे प्यारे वतन

फिल्म ‘काबुलीवाला’ का यह गीत दर्शकों का पसंदीदा है। गाने को मन्ना डे ने अपनी आवाज दी है।

 

अपनी आजादी को हम

देशभक्ति गानों में ‘लीडर’ फिल्म का यह गाना खास है। इस गाने को दिलीप कुमार पर फिल्माया गया है।

है प्रीत जहां की रीत सदा

मनोज कुमार ने अपनी फिल्मों के जरिए कई हिट देशभक्ति गाने दिए। फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ का गाना हर वक्त में फेवरेट रहा है।

 

ऐ मेरे वतन के लोगों

लता मंगेशकर की आवाज में यह गाना कभी भी सुनिए रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

 

आई लव माई इंडिया

फिल्म ‘परदेस’ का हर गाना सुपरहिट हुआ। इस गाने में कविता कृष्णमूर्ति के साथ अमरीश पुरी की भी आवाज है।

 

मां तुझे सलाम

एआर रहमान का यह गाना बहुत पॉपुलर रहा है। जब भी देश का नाम रौशन करने की बारी आती है यह गाना सुनाई देता है।

 

रंग दे बसंती

दलेर मेहंदी की आवाज में आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का टाइटल ट्रैक जोश और जज्बे से भर देता है।

ऐ वतन मेरे आबाद रहे

आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ का यह गाना आज के दौर का हिट गाना है।

 

तेरी मिट्टी में मिल जावां

फिल्म ‘केसरी’ में अक्षय कुमार पर फिल्माए गए इस गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है। जवानों की भावनाओं को यह गाना बखूबी बयां करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *