भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट का तीसरा दिन इंग्लिश कप्तान जो रूट के नाम रहा। रूट ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों की नाबाद पारी खेली और इंग्लैंड के स्कोर को 400 के करीब पहुंचाया। भारत के 364 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 391 रन बनाकर ऑलआउट हुई। ट्रेंज ब्रिज में अंग्रेजों की नाम में दम करने वाले जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में अपनी लय से भटके नजर आए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। जिसका दबाव उनकी गेंदबाजी में भी दिखा और भारतीय तेज गेंदबाज ने एक के बाद एक कुल 13 नो बॉल फेंकी। बुमराह द्वारा इतनी नो बॉल डाले जाने पर फैन्स भी हैरान रह गए।
भारत की तरफ से पहली पारी में कुल 17 नो बॉल फेंकी गई, जिसमें से 13 अकेले जसप्रीत बुमराह ने डाली। बुमराह ने अपने 26 ओवर में स्पैल में 79 रन दिए, पर वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके। बुमराह ने इंग्लैंड की पारी में दो दफा लगातार एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकी। अपनी यॉर्कर गेंदबाजी के लिए मशहूर बुमराह पूरी तरह से लाइन लेंथ से भटके नजर आए। बुमराह ने इंग्लैंड पारी के 126वें ओवर में जेम्स एंडरसन के खिलाफ 4 नो बॉल फेंकी और कुल 10 गेंदों का ओवर डाला। बुमराह का यह ओवर 15 मिनट तक चला। जिस पर फैन्स ने भी उनको जमकर ट्रोल किया। भारत की ओर से ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज ने तीसरे दिन के आखिरी सेशन में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। सिराज ने 4 और ईशांत ने तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।हालांकि, तीसरे दिन के पहले दो सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहे और भातरीय गेंदबाज विकेटों के लिए तरसते नजर आए। हालात इस कदर खराब रहे कि लंच ब्रेक तक टीम इंडिया को एक विकेट नसीब नहीं हुआ। कप्तान जो रूट ने पहले जॉनी बेयरस्टो (57) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। बेयरस्टो के आउट होने पर रूट ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक ठोका। रूट ने जोस बटलर (23) और मोईन अली (27) के साथ भी मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की और भारत को पूरी तरह से बैकफुट पर रखा। ईशांत ने पहले बटलर और फिर मोईन अली और सैम करन को लगातार गेंद पर आउट करके मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई। मोहम्मद शमी ने जेम्स एंडरसन को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया।