अलीगढ़ में बन्नादेवी थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला पुलिस के सामने आया। जिसमें रुपए के लेन-देन में आरोपियों ने पीड़ित के मरने की अफवाह उड़ा दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से मिलकर सारे मामले की तहरीर दी है।
सरसौल निवासी जितेंद्र पुत्र देवेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। भाई जी नगर निवासी एक व्यक्ति से उसका 14000 रुपये का लेनदेन है। पीड़ित ने जब आरोपियों से अपने रुपयों की मांग की तो वह गाली गलौज पर उतर आए और उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो लगाकर उसके मरने की अफवाह उड़ा दी।
इसके बाद उसके घर पर और रिश्तेदारी में खलबली मच गई और उसके परिवार को मानसिक रूप से काफी परेशानी हुई। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर सारे मामले की तहरीर दी है और कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी से उसे जान का खतरा है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।पुलिस ने शुरु की मामले की जांच
मामले की तहरीर आई है। दोनों के बीच लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि युवक द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – विनोद कुमार, इंस्पेक्टर, थाना बन्नादेवी