सायना नेहवाल का आरोप, पैसों के लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा से किया गया समझौता

भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने कोविड-19 महामारी के बावजूद पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जारी रखने के लिए खेल प्रशासकों पर खिलाड़ियों की सुरक्षा पर वित्तीय लाभ को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। सायना नेहवाल ने कहा है कि इस चैंपियनशिप को आयोजित करने का मकसद केवल पैसा था। इसमें खिलाड़ियों की जिंदगी और सुरक्षा से ज्यादा पैसे को अहमियत दी गई। 

कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में कई खेल टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए थे, लेकिन ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन को जारी रखा गया था। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने हालांकि ऑल इंग्लैंड ओपन समाप्त होने के बाद अपने सभी टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया था। 

दुती चंद के लिए यूरोपीय स्पर्धाओं के दरवाजे बंद, ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन पर खतरा

सायना ने ट्वीट किया, ”मैं केवल एक बात सोच सकती हूं कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भावनाओं के बजाय वित्तीय हितों को अधिक तवज्जो दी गई। इसके अलावा पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड ओपन 2020 को जारी रखने का कोई अन्य कारण नहीं था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *