भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। भारत ने मैच सात विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 26 रन खर्चे और एक विकेट भी लिया। मैच के दौरान क्रुणाल अपनी ही गेंदबाजी पर गेंद रोकने के चक्कर में वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े चरिथ असलंका से टकरा गए, जिसके बाद वह तुरंत उठे और उनको गले लगा लिया। क्रुणाल पांड्या ने जैसे ही श्रीलंकाई बल्लेबाज को गले लगाया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। क्रुणाल की इस हरकत का क्रेडिट फैन्स ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया है।
ग्रेसिव होकर खेलने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मैच में उनका बर्ताव एकदम विपरीत नजर आया। एक फैन ने पर लिखा इसका मतलब है कि राहुल द्रविड़ के अंडर खेलने पर लोग बदलते हैं।
क्रुणाल ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की। श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए। जवाब में भारत ने तीन विकेट गंवाकर 36.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। शॉ ने 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान शिखर धवन 86 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने इस मैच के साथ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया।
ईशान 42 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली और टी20 के बाद वनडे डेब्यू में भी पचासा जड़ने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए। सूर्यकुमार यादव 20 गेंद पर 31 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत की ओर से कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट लिए।