Rajasthan RSCB Recruitment 2021: उपभोक्ता भण्डारों एवं केवीएसएस में 385 पदों पर परीक्षा संपन्न

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय विक्रय सहकारी समितियों में 385 पदों के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना बताया कि इन पदों पर शनिवार को नौ ज़लिों के 36 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।

आंजना ने बताया कि दो पारी में हुई ऑनलाइन परीक्षा में 25094 अभ्यर्थी शामिल हुए। इन पदों 35694 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में बी-वर्ग में क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट/सेल्समेन/गोडाउन कीपर/स्टोर कीपर/टाईिपस्ट/कैशियर के 385 पदों पर गत 30 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे। इन पदों पर पहली बार भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ हैं। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष जी एल स्वामी ने बताया कि पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई हैं तथा शीघ्र ही परिणाम जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *