बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट गंवाने के बाद जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज के पहले मैच में भी हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच को बांग्लादेश की झोली में डालने में सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने अहम भूमिका और शानदार शतक जड़ा। बांग्लादेश ने लिटन के 114 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से बने 102 रनों की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 276 रन बनाए। इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 28.5 ओवर में मात्र 121 रन पर सिमट गई। लिटन ने बेशक शतक जड़कर सबकी तारीफें पाई हों, लेकिन जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा के अनोखे सेलिब्रेशन पर सबकी निगाहें टिक गईं।
नगारवा ने जैसे ही बांग्लादेशी पारी के दौरान बल्लेबाज मोसदेक हुसैन का विकेट चटकाया, वैसे ही वे अपने एक पैर का जूता निकालकर कॉल करने लग गए। इस दौरान उन्होंने जूते पर नंबर भी डायल किया। जैसे ही उन्होंने विकेट चटकाने का जश्न मनाया, वैसे ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने में जरा सा भी समय नहीं लगा। मैच में नगारवा ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 61 रन देकर दो बड़े विकेट हासिल किए। उन्होंने शानदार शतक जड़ने वाले लिटन दास को भी पवेलियन भेजा।