उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 28 मई से 25 जून के बीच डॉक्टरों की तीन सीधी भर्तियां शुरू की थी जिनमें सर्वाधिक पद बाल रोग विशेषज्ञों के थे।
अब स्टाफ नर्स के 3012 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 21 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। पिछले डेढ़ महीने में तीन बार डॉक्टरों की भर्ती के लिए भी आवेदन शुरू किए गए हैं जिनमें सर्वाधिक पद बाल रोग विशेषज्ञों के हैं।
28 मई को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग (एलोपैथी) में सीधी भर्ती के तहत 15 प्रकार के कुल 3620 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे जिनमें सर्वाधिक 600 पद पीडियाट्रीशियन (बाल रोग विशेषज्ञ) के थे।
4 जून को चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में असिस्टेंट प्रोफेसर के 102 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे जिनमें सर्वाधिक 48 बाल रोग की विशेषज्ञता से जुड़े थे। 25 जून को चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे।