थौलधार के ग्राम पंचायत तिखोन में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों ने पौध रोपण किया। वन दरोगा अजयपाल पंवार ने कहा कि आगामी बरसात के दिनों में ग्रामीणों को विभिन्न प्रजाति के पौधों को रोपण के लिये दिया जाऐगा। साथ ही पौधों की देखभाल के लिये ग्रामीणों को संकल्प दिलाया जाएगा। कहा जब पेड़-पौधे होंगे तभी पर्यावरण भी शुद्ध होगा। जीवन जीने के लिये शुद्ध हवा-पानी जरुरी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की जिन पौधों का रोपण किया गया, वह उनकी वह देखभाल जरुर करें। मौके पर सतपाल सिंह चौहान, भगत दास, कर्ण सिंह, नत्थीलाल, रुकमा देवी, ममता देवी, असरुफी देवी, अनीता देवी, धन सिंह, रीना देवी, चनादेई देवी, पुष्पा देवी आदि मौजूद थे।
वन महोत्सव पर तिखोन के ग्रामीणों ने रोपे पौधे
