RSS ने दक्षद्वीप पर पीपल के 220 पौधे रोप बनाई ‘ऑक्सीजन लेन’,यह होगा फायदा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार नगर के तत्वाधान में दक्षद्वीप पर पीपल के 220 पौधे लगाए गए। 5 से 6 फिट ऊंचे पेड़ों को ट्री-गार्ड लगाकर सुरक्षा दी गई। साथ ही कनखल मण्डल के कार्यकर्ताओं ने इन पौधों की रक्षा का संकल्प लिया। कनखल स्थित दक्षद्वीप क्षेत्र में पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप बड़ा उदासीन अखाडे़ के महंत दामोदर दास ने कहा कि सनातन परंपरा में वृक्षों का विशेष महत्व है। हमारे यहां पीपल वृक्ष को देवता के रूप में पूजा जाता है। यही देवता ऑक्सीजन रूपी प्राणवायु हमें देते हैं। युवा सन्त रवि देव शास्त्री ने कहा कि 5-6 फिट ऊंचे पौधे लगाने से उनके जीवित रहने की संभावनाएं बढ़ जाती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र बौद्धिक प्रमुख सुशील कुमार ने कहा कि कोरोना काल में हम सब ने ऑक्सीजन की भारी किल्लत झेली है।

भविष्य में ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए हम सब को सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन देने वाले पीपल व बरगद के पौधों को हमें अधिक से अधिक रोपित कर उनके बड़े होने तक उनका संरक्षण करना चाहिए। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि कोई भी कार्य बिना समाज की सहभागिता के संपन्न नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आरएसएस ने इतने बृहद रूप में जो पौधरोपण अभियान चलाया है। इससे समाज को प्रेरणा मिलेगी। नगर निगम आयुक्त जय भारत सिंह ने आरएसएस के इस सामूहिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि पौधे लगाने के साथ ही इनके संरक्षण का जो संकल्प स्वयंसेवकों ने लिया है वह प्रेरणादाई है।
आरएसएस के जिला संघचालक रोहिताश कुंवर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज हर व्यक्ति को एक पौधा आवश्यक लगाना चाहिए। इस मौके पर नगर संचालक डॉ. यतीन्द्र नागयन, संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष प्रो. प्रेम चंद्र शास्त्री, जिला प्रचारक अमित कुमार, नगर कार्यवाह गुरमीत सिंह, सह नगर कार्यवाह डॉ. अनुराग, डॉ. रतनलाल, अमित, बलदेव सिंह, राजेश, अनिल, अमित, कुलदीप, भूपेंद्र रावत, प्रवीण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *