चेहरे पर दाग धब्बे और इवन टोन स्किन से हर कोई परेशान रहता है। इससे बचने के लिए कई तरह की क्रीम और महंगे प्रोड्क्ट खरीदने में खूब पैसे खर्च कर देते हैं और अंत में नतीजा कुछ खास नहीं मिलता। कई बार बाजार के ब्यूटी सामान में केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है, जिसकी वजह से स्किन में कई तरह परेशानी भी होना शुरू हो जाती हैं। आप घर में मौजूद इमली का इस्तेमाल कर चेहरे के दाग धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे।
कैसे बनाए
इमली को धूप में सुखाएं।
सूखी इमली के बीज निकल दें और गुदे में दूध और हल्दी मिलाएं।
इस मिश्रण को मिक्सी में पीस लें और पेस्ट बनाएं।
कैसे करें इस्तेमाल
चेहरे को साफ करें या फिर अपने फेसवॉश से धो लें।
साफ चेहरे पर इमली के पैक को लगाएं।
सूखने के बाद चेहरे की दूध से मसाज करें और धो लें।
पैक हटाने के बाद चेहरे पर नारियल के तेल से मसाज करें।
नोट
नियमित रूप से इस्तेमाल करें, चेहरे पर असर नजर आने लगेगा।