रिफ्रेशिंग वीकेंड के लिए घर में बनाएं Mango Pineapple Smoothie, ये है रेसिपी

गर्मियों के मौसम में स्मूदी पीना हर किसी को खूब पसंद होता है। स्मूदी को दूध या दही, फल, आइस्क्रीम को मिक्स कर के बनाया जाता है। गर्मियों के मौसम में आम और पाइनऐपल स्मूदी जरूर पीएं, ये टेस्ट में जितना अच्छा होता है उतना ही शरीर को ठंडक देता है। आइए जानते हैं इसकी रेसिपी

सामग्री

1/4 पाइनऐप्पल
1 पका हुआ आम
250 मिली दूध
आइस क्यूब

विधि

सबसे पहले थोड़े से आम और पाइनऐप्पल के छोटे छोटे टूकड़े करें और बचे हुए को मिक्सी में डालें। इसमें आइस और दूध मिलाएं। अच्छे से मिक्स करें,आम और पाइनऐपल स्मूदी तैयार है। एक ग्लास में आम और पाइनऐप्पल के टूकड़ों को डालें और स्मूदी को सर्व करें। इसे गार्निश करने के लिए आप पाइनऐप्पल के टूकड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *