मेंटल हेल्थ पर अवेयरनेस के लिए आर्ट ऑफ लिविंग का फ्री ऑनलाइन वर्कशॉप

राजस्थान में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय जीवन जीने की कला’आर्ट ऑफ लिविंग’ का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने जा रहा हैं। विवि के सहायक जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के निदेर्शानुसार बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा सभी कॉलेजों में आर्ट ऑफ  लिविंग की नि:शुल्क ऑनलाइन कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
विवि के कुलपति अम्बरीश शरण विद्यार्थी  ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के कारण पैदा हुई नई चुनौतियों के मद्देनजर विद्यार्थियों को अपने मानसिक स्वास्थ्य से संघर्ष करना पड़ रहा हैं, ऐसे में यह कार्यशाला उनके लिए लाभदायक होगी। इस सम्बन्ध में हाल ही में निदेशक, अकादमिक डॉ यदुनाथ सिंह द्वारा एक आदेश जारी कर सभी कॉलेजों को इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश जारी किए गए हैं। निदेर्शानुसार सप्ताह के प्रत्येक तीन दिन विद्यार्थियों एवं तीन दिन शिक्षकों के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कार्यशाला, आयोजित की जायेगी जिसमें आर्ट ऑफ  लिविंग संस्था के दक्ष विशेषज्ञ इस कोर्स के सत्र का संचालन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *