पूर्व भारतीय सिलेक्टर ने बताया क्यों मोहम्मद सिराज से बेहतर ऑप्शन हैं शार्दुल ठाकुर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 जून से साउथम्पटन के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर या फिर चार गेंदबाज और एक स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह का मानना है कि भारत अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरता है, तो उसे मोहम्मद सिराज के जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग XI में शामिल करना चाहिए।

सरनदीप का चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के साथ खत्म हो गया था। उन्होंने शार्दुल को सिराज पर तरजीह उनके बल्लेबाजी कौशल के कारण दी। शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी इस योग्यता का अच्छा नमूना पेश किया था। मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार भारत 18 जून से शुरू होने वाले मैच में तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ उतर सकता है। सरनदीप ने कहा, ‘अगर बादल छाए रहते हैं, तो आप ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज के साथ खेल सकते हो। मैं चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शार्दुल का सिलेक्ट करूंगा हालांकि सिराज ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।’

उन्होंने कहा, ‘आपको लोअर ऑर्डर में बल्लेबाजी के ऑप्शन भी चाहिए और शार्दुल यह ऑप्शन मुहैया कराता है। साउथम्पटन में गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी और शार्दुल गेंद को स्विंग करा सकता है। उसे घरेलू क्रिकेट में कई साल का अनुभव है और क्रिकेट के मामले में उसका दिमाग काफी तेज है।’ सरनदीप ने कहा, ‘अगर चौथा तेज गेंदबाज चुना जाता है तो जडेजा को बाहर बैठना होगा। अश्विन को खेलना चाहिए क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम में बाएं हाथ के काफी बल्लेबाज हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *