दिल्ली नगर निगम चुनाव : भाजपा के मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए मेयर और डिप्टी मेयर सहित अन्य पदों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

गुप्ता ने एक ट्वीट में कहा कि राजा इकबाल सिंह, मुकेश सूर्यन और श्याम सुंदर अग्रवाल क्रमश: उत्तर, दक्षिण और पूर्वी निगमों के मेयर पद के लिए उम्मीदवार हैं। वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों में उत्तरी दिल्ली से अर्चना दिलीप सिंह, दक्षिणी दिल्ली से पवन शर्मा और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए किरण वैध के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही तीनों नगर निगमों में स्थायी समितियों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के अलावा नेता सदन के नामों की भी घोषणा कर दी गई है।

आदेश गुप्ता द्वारा ट्वीट की गई लिस्ट के अनुसार, उत्तर, दक्षिण और पूर्व की स्थायी समिति अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार क्रमशः जोगी राम जैन, कर्नल (सेवानिवृत्त) बीके ओबरॉय और वीर सिंह पंवार हैं और वहीं विजय कुमार भगत (एनडीएमसी), पूनम भाटी हैं (एसडीएमसी) और दीपक मल्होत्रा ​​(ईडीएमसी) को उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है।

सूची के अनुसार, नेता सदन के लिए घोषित उम्मीदवारों में छैल बिहारी गोस्वामी (एनडीएमसी), इंद्रजीत सेहरावत (एसडीएमसी) और सत्यपाल सिंह (ईडीएमसी) हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली की तीनों नगर निगमों के महापौर एक ही दिन में बदल जाएंगे। महापौर पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है। अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में होने वाले  महापौर पद के चुनाव कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन की वजह से टलते आ रहे थे। अभ चुनाव 16 जून को होने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *