मुंगेर के जमालपुर स्थित छोटी दरियापुर मोहल्ले में गुरुवार को कोरोना का पहला संदिग्ध मरीज पाया गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद सैम्पल कलेक्शन के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया।
नगर परिषद जमालपुर के छोटी दरियापुर निवासी रिशभ कुमार मिश्रा के पुत्र रिंकेश कुमार मिश्रा (28) को गुरुवार को अचानक सीने में दर्द हुआ और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। वहां चिकित्सक ने रिंकेश से उसकी हिस्ट्री पूछी तो उसने बताया कि वह मर्चेंट नेवी में नौकरी करता है। पिछले आठ मार्च को ही वह हॉन्ग कॉन्ग से वापस घर लौटा है।
इसके पूर्व उसने सिंगापुर, मलेशिया और ताइवान का भी टूर किया है। इसके बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल प्रशासन को इसकी सूचना देकर उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही यहां मेडिकल टीम पूरी तरह से तैयार थी। चिकित्सक डॉ सोहन लाल ने मरीज की हिस्ट्री लेेने के बाद उसे प्रोटेक्शन किट पहना कर सैम्पल कलेक्शन के लिए मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया। इधर जिले में कोरोना का पहला संदिग्ध मरीज पाये जाने के बाद से आम लोगों में दहशत का माहौल है।
भयभीत होने की जरूरत नहीं
सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर अधिक भयभीत होने की जरूरत नहीं है। अब तक रिंकेश कुमार कोरोना पॉजेटिव नहीं पाया गया है। सैम्पल कलेक्शन के लिए उसे भागलपुर रेफर किया गया है। जिले में मेडिकल टीम पूरी तरह से चौकस है। वैसे भी एक दो दिनों में जिले का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जायेगा जिससे कोरोना वायरस का खतरा कम होने की संभावना है।