विकेट के पीछे धोनी की गाइडेंस मिस करते हैं कुलदीप यादव, कहा- उनके जाने के बाद ज्यादा खेलने का मौका ही नहीं मिला

टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लिमिटेड ओवर और टेस्ट फॉर्मैट में वह टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं और इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में भी उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। कुलदीप यादव ने एक इंटरव्यू में बताया कि कभी-कभी वह विकेट के पीछे से महेंद्र सिंह धोनी की गाइडेंस को काफी मिस करते हैं। धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच जुलाई 2019 में खेला था। धोनी के अनुपस्थिति का असर कुलदीप यादव की फॉर्म पर भी देखने को मिला।

कुलदीप और युजवेंद्र चहल ने 2017 के बाद से लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में टीम इंडिया के लिए कुछ यादगार प्रदर्शन किए। कई बार विकेट के पीछे से धोनी दोनों की मदद करते नजर आए। इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कुलदीप यादव ने कहा, ‘हम कभी-कभी वह गाइडेंस मिस करते हैं, क्योंकि माही भाई के पास काफी अनुभव था। वह विकेट के पीछे से हमें गाइड करते थे, लगातार चिल्लाते रहते थे। हम उनका अनुभव मिस करते हैं। ऋषभ पंत अब उनकी जगह हैं, वह जितना खेलते जाएंगे वह भविष्य में हमें उतना ज्यादा इनपुट दे पाएंगे। मुझे हमेशा लगता है कि हर गेंदबाज को एक पार्टनर चाहिए होता है, जो दूसरे छोर से रिस्पॉन्ड करे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *