शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर को बताया, कैसे करें वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मोहम्मद आमिर को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की सलाह दी है। अख्तर ने कहा कि टीम मैनेजमेंट के साथ उनके जो भी मुद्दे हैं, उनको दूर करने के लिए उन्हें मैच्योरिटी दिखानी चाहिए और साथ ही फ्यूचर में टीम में वापसी करनी चाहिए। आमिर ने हेड कोच मिसबाह उल हक और बॉलिंग कोच व​कार यूनिस से मतभेदों के कारण पिछले साल दिसंबर में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

आमिर अब बस दुनिया भर की टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। आमिर ने साफतौर पर कहा था कि जब तक मिसबाह और वकार कोच हैं, तब तक वह खुद को सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं रखेंगे। अख्तर ने पीटीवी से कहा, ‘आमिर को यह अहसास होना चाहिए कि ‘पापा’ मिकी आर्थर उनका बचाव करने के लिए हमेशा साथ में नहीं रहेंगे और उसे अब मैच्योर व्यक्ति की तरह व्यवहार करना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘आपको यह समझने के लिये मैच्योर होना चाहिए कि मैनेजमेंट आपकी इच्छा के अनुसार काम नहीं करेगा और इसलिए मुझे अपने प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के स्तर को बढ़ाना होगा।’

अख्तर ने सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद हफीज का उदाहरण दिया जिनके एक समय पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट के साथ मतभेद चल रहे ​थे। उन्होंने कहा, ‘मैनेजमेंट हफीज के खिलाफ भी था लेकिन उसने केवल रन बनाने पर ​ध्यान दिया। उसने मैनेजमेंट को भरपूर मौका नहीं दिया। आमिर को हफीज से सीख लेनी चाहिए।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *