गर्मियों में देगा ठंडक का अहसास टेस्टी पाइनएप्पल रायता, नोट करें ये Recipe

Pineapple Raita Recipe: मौसम चाहे कोई भी हो भोजन के साथ परोसा गया रायता उसका स्वादा दोगुना कर देता है। अगर आप अपनी रायते की गिनी चुनी रेसिपीज से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें समर स्पेशल पाइनएप्पल रायता। इस रायते का खट्टा-मीठा स्वाद आपकी भूख और बढ़ा देगा। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह टेस्टी रायता।

पाइनएप्पल रायता बनाने के लिए सामग्री-
-25 ग्राम पाइनएप्पल
-60 ग्राम दही
-1 हरी मिर्च
-2 टहनी पुदीने की पतियां
-स्वादानुसार काला नमक
-1/2 टी स्पून चीनी
-2 ग्राम काली मिर्च पाउडर

पाइनएप्पल रायता बनाने की वि​धि-
पाइनएप्पल रायता बनाने के लिए सबसे पहले पाइनएप्पल को टुकड़ों में काटकर स्क्यूर में लगाएं और हल्का सा ग्रिल कर लें ताकि यह नरम हो जाएं। अब एक बाउल में दही निकालकर उसे फेंट लें। इसके बाद ठंडे किए हुए पाइनएप्पल के टुकड़ों को दही में मिलाकर बाकी बची हुई सामग्री भी डाल दें। अब बारीक कटे पाइनएप्पल और पुदीने के पत्तों से रायते को गार्निश करके सर्व करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *