प्रेरणा जानोत्सव कार्यक्रम यूपीएस गणेशपुर रहमान पुर चिनहट

आज दिनांक 20/3 /2021 को पूर्व माध्यमिक गणेशपुर के प्रांगण में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक एवं प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ आशीष सिंह एवं समस्त ARP का स्वागत बुलबुल टीम प्राथमिक विद्यालय उत्तर्धौना 1st के बच्चों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एवं समस्त ARP का भव्य स्वागत पुष्पगुच्छ के द्वारा किया गया तत्पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कराते हुए मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं पुष्पार्जन किया गया ।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए UPS गणेशपुर के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जो दर्शकों का मन मुग्ध कर दिया।Ps गणेशपुर के बच्चों द्वारा पिरामिड एवं योगा कराया गया जिसकी सभी ने भूरी -भूरी प्रशंसा कि तत्पश्चात शिक्षण योजना ps धाँवा से आब्दा अशरफ द्वारा संख्याओं का घर विषय पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो वही श्रीमती नीलम तिवारी ने भी आरोही- अवरोही वर्गमूल, घनमूल ,गणित विषयों में कई मुद्दों पर पाठ योजना प्रस्तुत किया।UPS उत्तर धौना से शालिनी सिंह ने विज्ञान का पाठ योजना बड़े ही सहज एवं सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया सभी शिक्षिकाओं ने पाठ को TLM के द्वारा प्रस्तुत एवं स्पष्ट किया। UPS गणेशपुर के बच्चों द्वारा नारी शक्ति पर सांग प्रस्तुत किया गया साथ ही UPS गणेशपुर कि श्रीमती अर्चना मिश्रा *(वरिष्ठ शिक्षक संकुल) द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी बच्चों को मेडल से सम्मानित किया गया प्रेरणा ज्ञानोत्सव *रीड टू एंगल ऐप पर भी चर्चा की गई प्राथमिक विद्यालय गणेशपुर की प्रधानाध्यापक जया जी द्वारा समृद्ध माड्यूल पर वृहद चर्चा किया गया| अंत में प्रेरक बालक अनुराग सिंह यूपीएस गणेशपुर ,प्रेरक बालिका मोनिका यूपीएस गणेशपुर, प्रेरक शिक्षिका रेखा यूपीएस गणेशपुर ,प्रेरक रसोईया उर्मिला, प्रेरक अभिभावक विद्यावती, राधा, मालती, अंबाला देवी सभी को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया तत्पश्चात सभी सम्मानित शिक्षक बंधु ARP, SRG एवं अभिभावकों को जलपान कराया गया अंत में ARPपवन जी द्वारा सभा का समापन किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *