उम्मीद संस्था द्वारा एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से संस्था द्वारा 17 जिलों में कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत “सेफ सिटी” अभियान की शुरुआत की गयी है। इस अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश स्तर पर प्रदेश सुरक्षा समिति का गठन शुरू हो गया है जिसमें प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रो के लोगो को शामिल किया जा रहा है एवं सभी 17 जिलों में इस्थानिया समितियां भी गठित की जा रही है । इसी दिशा में आज दिनाँक 12 मार्च 2021 को क्राइस्ट चर्च कॉलेज लखनऊ में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें धर्म गुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली जी, क्राइस्ट चर्च कॉलेज के प्रिंसिपल एवं ईसाई समाज से श्री राकेश चैत्री जी, सिख समाज से सरदार अरविंदर सिंह कोहली जी, सेवानिवृत्त एच0ए0एल0 के जी0एम0 श्री मनोज गर्ग जी,वी0मार्ट के स्टेट हेड श्री मनोज कुमार जी, समाज सेविका एवं एंटरप्रेन्योर श्रीमती रश्मी राज जी, डॉक्टर शरीक, फादर रेव मोरिस एवं उम्मीद संस्था से बलबीर सिंह मान, आराधना सिंह एवं रमेश वर्मा जी उपस्थित रहे। बैठक में कम्युनिटी पुलिसिंग के दिशा में चर्चा की गई एवं अन्य जिलों में भी समितिया गठित करने के दिशा में चर्चा हुई। जल्द ही सभी जिलों में पुलिस के साथ मिलकर सेफ सिटी मॉडल को लागू कराने में अपना योगदान प्रदान करेंगे। कमुंयूटी पुलिसिंग के इस कार्य मे 17 जिलों के एस0एस0पी0 एवं पुलिस कमिश्नर को जोड़ा गया है जिनके सहयोग से कम्युनिटी पुलिसिंग के दिशा में कार्य किया जायेगा। जिलों में व्यापक रूप से कार्य करने के लिए गृह विभाग उत्तर प्रदेश सरकार से संस्था को अधिकृत पत्र भी प्राप्त हुआ है। जिलों के नाम इस प्रकार है : 1. लखनऊ, 2. बाराबंकी ,3. अयोध्या, 4. बस्ती, 5. गोरखपुर, 6. शाजहाँपुर, 7. बरेली, 8. सुलतानपुर, 9. प्रयागराज, 10. प्रतापगढ़, 11. कानपुर, 12.जालौन, 13. फरुखाबाद, 14. बहराइच, 15. बनारस, 16. मिर्जापुर, 17. रायबरेली। आइये मिकर सुरक्षित शहर की कल्पना को साकार करे और अपने शहर को एक सुरक्षित शहर बनाने में अपना योगदान दे।
जय हिंद: उम्मीद संस्था
www.ummeedngo.org
फ़ोन: 8756321666, 7388222268