राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह में हथियार लहराकर नाचने एवं गोली चलाने के मामले में पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना अधिकारी रवीश सांवरिया ने बताया कि सावित्री स्कूल चौराहे के निकट दधीचि वाटिका में मंगलवार की रात आरोपियों ने बारात में खुलेआम गोलियां चलाई और दूल्हा दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाए। जिसका वीडियो वायरल हुआ।
बाद में पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा के निर्देश पर तफ्तीश शुरू की गई और जांच के बाद तीन आरोपियों विनोद सिंह चौहान (53) निवासी माछवा, थाना कालवाड़, जयपुर, सुरेश सिंह (36) सदर थाना करौली एवं अनिल कुमार (35) थाना ऐलाऊ मैनपुरी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। तीनों के हथियार जब्त कर लिये।
उन्होंने बताया कि आरोपियों में तीनों आरोपी जयपुर में एक सिक्योरिटी संस्थान में सेवारत हैं और तीनों के हथियार लाइसेंस शुदा हैं। पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने कहा कि हथियार का लाइसेंस आत्मरक्षा के लिए होता है कि शादी समारोह में चलाने के लिए। तीनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।