
Covid19 के चलते लॉकडाउन में बच्चों की ऑनलाइन शिक्षण के तहत मिशन शिक्षण संवाद द्वारा नियमित शिक्षण पेपर भेजे जाते रहे जिनका ऑनलाइन परीक्षा दिनांक 21 एवं 22 मई 2020 को संपूर्ण उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में कराई गई जिसका परिणाम 22 मई शाम 3:00 बजे तक के परिणामों में प्राप्त संख्या लगभग 55,000 पार कर चुकी है जिस पर प्राथमिक उच्च प्राथमिक के छात्रों छात्राओं द्वारा ऑनलाइन परीक्षा में प्रतिभाग किया गया है इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बताते हुए मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार ने बताया की की की बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण से जोड़ना तथा उन्हें उन्हें तकनीकी शिक्षण में अभिरुचि उत्पन्न करना है साथ ही जो मिशन शिक्षण संवाद द्वारा गृह कार्य अभ्यास कार्य कराया गया उसका फीडबैक प्राप्त करना है बच्चों ने बड़े ही उत्साह से इस परीक्षा को घर पर रहकर देने पर देने में देते हुए आनंद का अनुभव किया और नई विधा से परिचित हुए यह अनुभव हम शिक्षकों के लिए भी एक ऐतिहासिक पंखों के रूप में अनुभव के रूप में सामने आया है।
इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा से जुड़े अधिकांशतः विद्यालय के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया जिसमें 525 प्राथमिक विद्यालय एवं 610 जूनियर विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने प्रतिभाग किया है।
मिशन शिक्षण संवाद की लखनऊ टीम से सुरेश जायसवाल, फहीम अहमद, संतोष कुमार ने बताया कि इस परीक्षा के आयोजन में लखनऊ जनपद के सभी शिक्षकों में सहयोग प्राप्त हुआ है।

कोविड-19 जहां अनेकों समस्याएं लेकर आया है वही उनसे लड़ने और कुछ नया सीखने का अनुभव भी प्रदान करने वाला रहा।
निश्चित ही यह महामारी जल्द से जल्द इस देश दुनिया से विदा हो, लेकिन इसके द्वारा सिखाए गए सिद्धांतों का हम पालन करें तथा नए आयामों को स्थापित कर सके।