अलीगढ़ में माननीयों की सिफ़ारिशों पर बीते काफ़ी समय से थानों पर चार्ज का सुख भोग रहे कई पुलिसकर्मियों का जनपद में बहुत ज़्यादा समय व्यतीत होने पर उन सुपरमैन पुलिसकर्मियों को दूसरे जनपदों में भेजने का आदेश SSP मुनिराज जी द्वारा जारी किया गया,,,,इतना ही नहीं आज 9 मई को उनकी रिलीव डेट भी तबादला पत्र में लिखकर सभी नेतागिरी पर कमांडर ने पूर्णतः अल्प विराम भी लगा दिया है।
SI,,जितेंद्र सिंह का कासगंज,,SI रामकेश राजपूत का एटा,,,SI प्रेमपाल सिंह का कासगंज,,SI राम प्रकाश का कासगंज,,,SI मृदुल कुमार का हाथरस किया गया है,,,ये सभी अलीगढ़ में अलग अलग थानों पर माननीयों की सिफ़ारिश पर कुंडली मारे बैठे थे।
नेतागिरी में सराबोर होकर हमेशा चरणवंदना कर नोटों पर लगे बापू को सलाम करने वाले क्वार्सी थाने से निलंबित इंस्पेक्टर विनोद कुमार पवार भी हाथरस रवाना किए गए
ज़िलें में दूसरी बार आकर भ्र्ष्टाचार की नए अक्षरों में पराकाष्ठा लिखने वाले अतरौली थाने से निलंबित इंस्पेक्टर राजीव सिरोही भी कासगंज जनपद की तरफ़ नापे गए
जब से अलीगढ़ आकर सिविल लाइन्स थाने का चार्ज लिया तब से ही सुकून,,नींद,,आराम को सार्वजनिक तौर पर गंवाने वाले शांत स्वभाव के इंस्पेक्टर अमित कुमार काकरान ने भी अलीगढ़ से विदाई लेते हुए मेरठ ज़ोन को नया ठिकाना बनाया.
हटो बचो खेलते हुए अलीगढ़ आगरा नेशनल हाईवे पर मडराक थाना व टोल पर कभी अच्छी पुलिसिंग व खुलासों का मुज़ाहिरा पेश कर पाने में विफ़ल इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र चले राधे राधे करने मथुरा
भारी भरकम शरीर लिए इंस्पेक्टर अनिल कुमार हाथरस में वज़न कम करने भेजे गए,,शायद वहां फिट कहलाने लायक हो जाएं
क्राइम ब्रांच में लाल सिग्लन पर लूप लाइन में रहकर लाइन क्लियर होने का इन्तज़ार कर रहे इंस्पेक्टर अरुण यादव को मिला जनपद से बरेली ज़ोन जाने का हरा सिग्नल.