लखनऊ 9 मई
श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान ने आज संस्था के संस्थापक समाज सेवी चंद्रिका यादव के अगुवाई मे उत्तर प्रदेश लखनऊ में पुराना हैदरगंज, दुबग्गा बसंत कुंज डूडा कॉलोनी, चोर घाटी कैंपबेल रोड , राजाजीपुरम क्षेत्र के आस-पड़ोस क्षेत्र कालापहाड़, अशोकनगर, अशरफ नगर, धनिया मेरी पुल मोहन रोड ,पाल तिराहा , अशरफाबाद रानी साहेब की बगिया खाला बाजार थाने के पास , सेक्टर 13 कोठारी बंधु पार्क, एम आई.एस चौकी के पास, राजाजीपुरम टैक्सी स्टैंड खिचड़ी, सब्जी पूड़ी एवं पानी का वितरण किया गया इसके अलावा संस्था हर तरह से लोगो को जरुरत का सामान लोगो तक मांग पर पहुंचा रही है संस्था लॉकडाउन लगने के बाद ही से संस्था जरूरतमंद परिवारों को चिन्हांकित कर उन तक लॉक डाउन अवधि तक के लिए भोजन एवं स्वच्छ पीने योग्य पानी पहुंचाने का कार्य कर रही है। संस्था इस अवसर पर अवसर पर लोगो को जागरूक भी कर रही है राशन वितरण के समय भी संस्था कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और लोगों को इसके प्रभाव से बचाने के लिए एक-एक मीटर से अधिक की दूरी पर लोगों के खड़े होने के लिए कह रही थी संस्था के प्रबन्धक चन्द्रिका यादव ने कहा की इस संकट की घडी मे वह सरकार और जनता के साथ खडे है जरूरतमंद लोगों तक प्रतिदिन फूड पैकेट्स व खाद्य सामग्री से मदद पहुंचाई जा रही है हमारा प्रयास है कि जिले में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना रहे। हम इस काम को लगातर जारी रखे है और आगे भी यह जारी रहेगा इस पुण्य काम मे संस्था के सभी सदस्य जिनमे समाज सेवी चंद्रिका यादव संस्थापक और संस्था के कार्यालय प्रभारी मंतशा और श्री शिव सागर शर्मा, श्री रामसनेही शर्मा ,श्री प्रेम स्वरूप मिश्रा, विजय यादव,रंजना मिश्रा , मोहम्मद समीर, मृदुला सक्सेना ,श्री पिंटू सिंह ,श्री ज्ञानेंद्र शर्मा, मौजूद रहे