कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बीच मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि इस साल आईपीएल श्रीलंका में कराया जा सकता है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस साल आईपीएल की मेजबानी की इच्छा जताई है, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि कोविड-19 महामारी से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है और ऐसे में इस तरह के प्रस्ताव का कोई मतलब ही नहीं है।
आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे के बीच इसको 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। भारत में 24 मार्च को 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, लेकिन इसके बाद लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया। ऐसी स्थिति में बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई ने कहा चीजें सामान्य होने के बाद ही इसका आयोजन किया जाएगा। एसएलसी के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने गुरुवार को कहा था कि श्रीलंका इस टूर्नामेंट का आयोजन अपने देश में करने के लिए तैयार है, जहां कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत कम है और भारत की तुलना में वहां चीजें जल्द सामान्य होने की संभावना है।