गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में कोविड-19 से संक्रमित नौ और लोगों को उपचार के दौरान संक्रमण मुक्त हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित 92 मरीज हैं, जिनमें से अब तक कुल 33 लोगों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी।
डीएम ने ट्वीट किया कि कोविड-19 से संक्रमित नौ मरीजों को उपचार के दौरान ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित अब तक कुल 33 मरीज उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं। सुहास एल वाई ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 से अब तक 92 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 33 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके अलावा 59 मरीजों का इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
यूपी में 82 लोग ठीक होकर लौटे घर
आगरा के दस, गाजियाबाद के सात, नोएडा के 33, लखनऊ के छह, कानपुर के एक, शामली के एक, पीलीभीत के दो, लखीमपुर खीरी के एक, मुरादाबाद के एक, बरेली के दो, हाथरस के चार और मेरठ के 14 मरीज अब तक इलाज के बाद ठीक हुए हैं। वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर और लखनऊ में एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं मुरादाबाद के दो तथा आगरा के पांच लोगों की भी कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।