रामनवमी पर हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने कहा पूरी तरह शांति, लेकिन नमाज के बाद बंगाल में फिर चले पत्थर

रामनवमी पर हर साल कुछ न कुछ हिंसक घटनाएं देखने को मिलती हैं. इस बार भी कुछ राज्यों में हिंसा हुई है. आगजनी, पत्थरबाजी हुई है. पुलिस और कई प्राइवेट गाड़ियों में आग लगा दी गई. गुजरात से लेकर महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में उपद्रवियों ने जमकर तांडव मचाया है. हालांकि पुलिस ने समय रहते हिंसा को शांत करवाया है. साथ ही साथ आरोपियों पर एक्शन लिया गया है. कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच शुक्रवार को नमाज के समय हावड़ा के शिबपुर थाना इलाके में हिंसा देखने को मिली है।

जानकारी के अनुसार, कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की है और तनाव फिर से बढ़ गया है. कमिश्नर मौके पर पहुंचे हैं. बड़ी तादाद में पुलिस बल मस्जिद इलाके में तैनात किया गया है. इससे पहले रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ. आरोप है शोभायात्रा निकालते समय शिबपुर और संकाल में भड़काऊ नारेबाजी की गई. हिंसा के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी फोर्स की तैनाती हुई. इसके बाद पुलिस ने घटना वाली जगह पर बंद ट्रैफिक को खोल दिया. हिंसा में कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया और उपद्रवियों ने उनमें आग लगा दी।

इस उपद्रव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि वे दंगाइयों को देश के दुश्मन मानती हैं क्योंकि उन्होंने एक खास वर्ग को टारगेट करने के लिए बिना अनुमति वाले रास्ते का चुनाव किया. उन्होंने दावा किया बीजेपी ने दंगा करवाने के लिए बंगाल से बाहर के गुंडे बुलवाए थे. शोभायात्रा को भी नहीं रोका गया. हालांकि तलवारों और बुलडोजर की इजाजत भी नहीं दी गई थी. इस तरह का दुस्साहस हावड़ा में कैसे किया गया।

हालांकि बीजेपी ने ममता बनर्जी की ओर से लगाए गए आरोपों को नकार दिया है. पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का कहना है कि उन्होंने गलत रूट नहीं चुना था. टीएमसी बिल्कुल झूठ बोल रही है. उन्हें हावड़ा मैदान तक इजाजत दी गई थी।

मुंबई के मालवानी इलाके में दो गुट भिड़े

महाराष्ट्र की मायानगरी मुंबई के मालवानी इलाके में शोभायात्रा के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. अबतक 20 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस का कहना है कि शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी की गई, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, लेकिन अब नियंत्रण में है. पुलिस का कहना है कि 300 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

संभाजीनगर में उपद्रवियों का तांडव, गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 10 टीमें गठित

अगर महाराष्ट्र के संभाजीनगर की बात करें तो यहां दो गुटों के बीच हिंसक झड़प बुधवार रात को हुई. इस बीच मौके पर पहुंच पुलिस टीम पर भी हमला किया गया और उनकी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना है कि राम मंदिर के पास दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प पर काबू करने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान करीब 500 लोगों की भीड़ ने पथराव और पेट्रोल की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया, जिसमें 10 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग घायल हो गए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गोली चलाई गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 10 टीमें बनाई गई हैं।

गुजरातः वडोदरा में हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन, कई हिरासत में लिए

गुजरात के वडोदरा में रामनवमी के दो शोभायात्राओं पर पत्थरबाजी की गई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. पहली घटना फतेहपुरा इलाके के पांजरीगर मुहल्ले के पास सामने आई. इसके बाद दूसरी घटना शाम को पास के कुंभरवाड़ा में देखने को मिली. फतेहपुरा में हुई पत्थरबाजी में अबतक 24 लोगों हिरासत में लिया जा चुका है. इस हिंसा में एक युवक घायल हुआ है. कुंभरवाड़ा में महिलाओं समेत कुछ लोग घायल हुए हैं।

कर्नाटक में हिंसक झड़प, दो लोगों मारा चाकू

कर्नाटक के हासन जिले में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई है. दो लोगों को चाकू मार दिया गया, जोकि गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *