राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर दो अलग-अलग धड़े हैं. कुछ लोग इसको सही कदम मान रहे हैं और कुछ लोग इसको गलत. फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. रविवार को कांग्रेस ने पूरे देश में प्रदर्शन किया. इसको सत्याग्रह नाम दिया गया. प्रियंका गांधी वाड्रा कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाने के लिए न केवल पहुंची बल्कि इस दौरान उन्होंने जो भाषण दिया उनकी खूब तारीफ हो रही है. राहुल गांधी ने खुद इंस्टाग्राम में उनका वीडियो पोस्ट किया है।
रविवार को पूरे देश में सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही थी. कांग्रेस ने ऐलान किया था कि कल देश के कोने-कोने में विरोध किया जाएगा मगर नजरें दिल्ली पर थीं. यहां पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने जब कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो बात कुछ अलग थी. उनके स्पीच की आज तारीफ हो रही है. राहुल ने इसके कैप्शन में लिखा है सत्य, साहस और बलिदान – ये हमारी विरासत है, और यही हमारी ताकत भी. दरअसर वीडियो में दिख रहा है कि जब पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या कर दी गई उसके बाद उनकी शव यात्रा में लाखों की भीड़ उमड़ी थी।
प्रियंका ने दिया जवाब
बीजेपी ने राहुल गांधी को मीरजाफर कहकर निशाना साधा था. प्रियंका का जवाब इसी कमेंट पर था. जिस वक्त वो भाषण दे रहीं थीं वो गुस्से में थीं और भावुक भी. उन्होंने इसे शहीद के बेटे और कश्मीरी पंडित समाज के लोगों का अपमान करार दिया. अपनी स्पीच में उन्होंने 30 साल पुराना वीडियो साझा किया।
साझा किया 30 साल पुराना किस्सा
दरअसल, उन्होंने जो किस्सा सुनाया वो राजीव गांधी की शव यात्रा से संबंधित था. उनकी अंतिम यात्रा तीन मूर्ति भवन से निकल रही थी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दूर रखा गया था. लेकिन राहुल गांधी जिद्द करने लगे. मां सोनिया गांधी ने भी मना किया लेकिन वो नहीं मानें और पिता की अर्थी को कंधा देने लिए दौड़ पड़े।
पीएम मोदी पर प्रियंका का हमला
राहुल गांधी काफी दूर तक पैदल चले. प्रियंका ने कहा कि उनके पिता का शव तिरंगे से लिपटा था. उस शहीद पिता के बेटे को आप मीरजाफर कह रहे हैं. जो शहीद का बेटा देश को एक करने के लिए हजारों किलोमीटर पैदल चला उसको आप इस तरह से बोल रहे हैं. पीएम मोदी के ऊपर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी शक्तियों के पीछे छिप रहे हैं।