खत्म हुआ धोनी का इंतजार, लौट आया 6 साल पुराना ‘प्यार’

जिसका मुझे था इंतजार, जिसके लिए दिल था बेकरार, वो घड़ी आ गई, आ गई…ये अल्फाज़ डॉन फिल्म के गाने के हैं. लेकिन इस वक्त ये जज्बात चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे में भी होंगे. क्योंकि इस टीम का इंतजार भी खत्म हो चुका है, जिस खिलाड़ी के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस का दिल बेकरार था वो उनकी टीम से जुड़ चुका है. बात हो रही है इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जिनकी चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे में एंट्री हो चुकी है।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पर बेन स्टोक्स और मोइन अली की फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि इंग्लैंड के ये दोनों ऑलराउंडर टीम से जुड़ चुके हैं. बता दें बेन स्टोक्स के लिए धोनी की टीम ने आईपीएल 2023 ऑक्शन में अपनी तिजोरी खोल दी थी. स्टोक्स को धोनी एंड कंपनी ने 16.25 करोड़ में खरीदा है. ये रकम साफतौर पर एक बड़ा सबूत है कि धोनी इस खिलाड़ी के खेल से कितना प्यार करते हैं।

6 साल बाद साथ खेलेंगे धोनी-स्टोक्स

बता दें धोनी और बेन स्टोक्स आईपीएल में पहले भी एकसाथ खेल चुके हैं. आईपीएल 2017 में ये दोनों खिलाड़ी राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेले थे. कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में थी और धोनी-स्टोक्स इस टीम के बड़े मैच विनर्स में से एक थे. दोनों का साथ पूरे 12 मैचों तक रहा था. बता दें उस सीजन में बेन स्टोक्स ने 12 मैच खेले थे और उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 316 रन ठोके थे. वहीं धोनी ने उस सीजन में 16 मैच खेले थे।

जिस सीजन स्टोक्स और धोनी साथ खेले उसमें पुणे की टीम फाइनल तक पहुंची. हालांकि खिताबी मुकाबले में इस टीम को मुंबई इंडियंस से हार झेलनी पड़ी. लेकिन ये हार का अंतर सिर्फ 1 रन था. अब स्टोक्स और धोनी साथ में चेन्नई के लिए खेलेंगे और इस टीम के फैंस को उम्मीद है कि ये टीम पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीतेगी।

स्टोक्स हैं बड़े मैच विनर

बता दें बेन स्टोक्स ने आईपीएल में 43 मैच ही खेले हैं और उनके बल्ले से 25.55 की औसत से 920 रन निकले हैं. स्टोक्स ने इस लीग में दो शतक भी ठोके हैं. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने 28 विकेट भी हासिल किए हैं. स्टोक्स की काबिलियत के हिसाब से ये आंकड़े काफी हल्के नजर आ रहे हैं लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि ये खिलाड़ी अपने दम पर कोई भी मैच जिता सकता है और इसी उम्मीद से धोनी ने उनपर दांव लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *