अगर आप भी कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बीच ग्रोसरी खरीदने के लिए परेशान हैं तो चिंता न करें। लॉकडाउन के दौरान ई-रिटेलिंग कंपनी फ्लिकार्ट और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड मिल कर आवश्यक खाद्य और पेय उत्पादों को मुहैया कराएंगे। वहीं ऐसी ही सुविधा फूड डिलीवरी ऐप स्विगी और जोमैटो भी दे रहे हैं।
अगर आप भी कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के बीच ग्रोसरी खरीदने के लिए परेशान हैं तो चिंता न करें। लॉकडाउन के दौरान ई-रिटेलिंग कंपनी फ्लिकार्ट और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड मिल कर आवश्यक खाद्य और पेय उत्पादों को मुहैया कराएंगे। वहीं ऐसी ही सुविधा फूड डिलीवरी ऐप स्विगी और जोमैटो भी दे रहे हैं।
शनिवार को दोनों कंपनियों ने एक संयुक्त बयान जारी कर इस बात की घोषणा की। फ्लिपकार्ट प्लेटफॉर्म का उपयोग कर उपभोक्ता पेय पदार्थों (टाटा टी और कॉफ़ी) और अन्य आवश्यक उत्पादों (Tata Sampann Spices, Pulses और न्यूट्री मिक्स) के विभिन्न कॉम्बो पैक का आर्डर दे सकते हैं। फ्लिपकार्ट इन समानों को उपभोक्ताओं के दरवाजे तक पहुंचाएगी। कंपनी के बयान के मुताबिक यह सुविधा अभी बेंगलुरू में चालू है और जल्द ही मुंबई में शुरू होगी। आने वाले सप्ताह में दिल्ली और भविष्य में टीयर 2 शहरों में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अलावा फूड डिलीवरी ऐप स्विगी भी टीयर-1 और 2 शहरों में ग्रोसरीज और अन्य जरूरी वस्तुएं पहुंचाना शुरू कर चुका है। स्विगी ने कई ऑफलाइन रिटेलर्स से टाइअप किया है। इसमें विशाल मेगामार्ट और मैरिको भी शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि वो केवल 2 घंटे में ही ग्रोसरीज की डिलीवरी कर देगी। इसके अलावा ग्राहक स्विगी गो और स्विगी जेनी की मदद से पिक एंड ड्रॉप सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप अपने नजदीकी स्टोर से कोई भी आइटम पर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा ले सकते हैं। पिछले सप्ताह ही एक और फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने भी 80 शहरों में ग्रोसरीज डिलीवरी करना शुरू किया था। जोमैटो ने बताया कि उसने यह सुविधा भारत और यूएई में शुरू किया जा चुका है।