तो क्या फिर कोरोना को हो रही वापसी? 117 दिन बाद एक दिन 600 से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ते दिख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमण के नए मामलों में इजाफा हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज बुधवार को जारी नए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 618 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक दिन पहले संक्रमण के 402 मामले दर्ज हुए थे. कल के हिसाब से देखा जाए तो पिछले 24 घंटे में वायरस से संक्रमण के नए मामलों में 200 से ज्यादा केस की वृद्धि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 618 नए मामले आए. 6 सौ से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,91,956 हो गई है. देश में 117 दिन बाद कोरोना से संक्रमण के 600 से अधिक डेली मामले सामने आए हैं. इस समय देशभर में एक्टीव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,197 पर पहुंच गई है।

10 मार्च से डेली 400 से ज्यादा नए केस

देश में पिछले साल 18 नवंबर को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 656 मामले सामने आए थे. जबकि इससे पहले कल मंगलवार को कोरोना के 402 नए मामले सामने आए थे. वहीं सोमवार को भी देश में संक्रमण के 444 नए मामले सामने आए थे. इसी तरह 10 मार्च यानी रविवार को भी एक दिन में कोरोना संक्रमण के 440 नए केस दर्ज हुए थे. 10 मार्च से देश में संक्रमण के लगातार 400 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. अब यह संख्या बढ़कर 600 को भी पार कर गई है।

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई. पांच लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,789 हो गई है. कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में दो-दो और उत्तराखंड में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई।

अब तक 220.64 करोड़ वैक्सीन का डोज

आंकड़े बताते हैं कि देश में अभी तक कुल 4,41,56,970 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *