भारत ने रचा इतिहास, इस फिल्म को मिले 7 अवॉर्ड्स, देखें पूरी लिस्ट

95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में पहली बार भारत को सफलता मिली है. भारत ने एक नहीं बल्कि दो-दो ऑस्कर अवॉर्ड जीतकर सभी को खुश कर दिया है. फिल्म RRR के गाने नाटु-नाटु ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीता है. वहीं द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में बाजी मारी है. ऑल दैट ब्रीथ्स ऑस्कर की शुरुआत में ही रेस से बाहर हो गई थी. इस बड़ी जीत के बाद हर कोई ऑस्कर विनर्स को बधाई दे रहा है।

बाकि कैटेगरीज की बात की जाए तो ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ ने 7 ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं. इसके अलावा एशियन सितारों ने भी इतिहास रचा है. ब्रेंडन फ्रेजर को जहां द वेल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. वहीं मिशेल योह को ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है. पहली बार एशियन सितारों ने एक ही साल में दो अवॉर्ड जीते हैं. चलिए जानते हैं कि किस-किस को क्या-क्या मिला है।

कैटेगरी – बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग विनर – RRR का गाना नाटु-नाटु।

कैटेगरी – बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म विनर – भारत की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स।

Oscars 2023 Best Actor

कैटेगरी – बेस्ट एक्टर विनर – ब्रेंडन फ्रेजर।

Oscars 2023 Best Actress

कैटेगरी – बेस्ट एक्ट्रेस विनर – मिशेल योह।

Oscars 2023 Best Picture

कैटेगरी – बेस्ट फिल्म विनर – एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स।

कैटेगरी – बेस्ट डायरेक्टर विनर – डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट।

कैटेगरी – बेस्ट साउंड विनर – टॉप गन: मेवरिक।

कैटेगरी – बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीन प्ले विनर – सारा पोली।

कैटेगरी – बेस्ट फिल्म एडिटिंग विनर – एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स।

कैटेगरी – बेस्ट ओरिजनल स्क्रीन प्ले विनर – एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स।

कैटेगरी -बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स विनर -अवतार- द वे ऑफ वॉटर।

कैटेगरी -बेस्ट सिनेमैटोग्राफी विनर -ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट।

कैटेगरी -बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन विनर -ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट।

कैटेगरी -बेस्ट ओरिजनल स्कोर विनर – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट।

कैटेगरी -बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म विनर – द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स।

Oscars 2023 Best Dressed

कैटेगरी -बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन विनर – ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉएवर।

कैटेगरी -बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म विनर -ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट।

कैटेगरी -बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग विनर – द व्हेल।

कैटेगरी -बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म विनर – नैल्वनी।

कैटेगरी -बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट विनर -एन इरिश गुडबाय।

कैटेगरी -बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस विनर – जेमी ली कर्टिस।

कैटेगरी -बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर विनर – के हुई क्वान।

कैटेगरी -बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म विनर – ‘गिलर्मो डेल टोरो की पिनोचियो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *