जिसे इनाम में iPhone 14 और प्लॉट मिला, उस बल्लेबाज का मिडिल स्टंप अगले मैच में टूटकर बिखरा

पाकिस्तान सुपर लीग में एक खिलाड़ी को iPhone 14 और प्लॉट इनाम में मिला. ये इनाम उसे उसकी अपनी ही फ्रेंचाईजी ने मैच जिताने के लिए दिया. लेकिन, इस इनाम को पाने के बाद अगले ही मैच में मैदान पर जो उसके साथ हुआ वो भी सुर्खियों में छा गया. हम बात कर रहे हैं फखर जमां की, जिन्हें उनकी फ्रेंचाईजी लाहौर कलंदर्स ने 96 रन की पारी के लिए बड़ा तोहफा दिया. इस तोहफे को पाने के बाद अगले मैच में जब वो बल्लेबाजी पर उतरे तो हालात बिल्कुल विपरीत थे।

शतक से चूककर भी फखर जमां iPhone 14 और प्लॉट तो जीत गए पर उसके बाद अगले ही मैच में गेंदबाज ने उनके मिडिल स्टंप को बीच से तोड़कर रख दिया. ऐसा देखने को मिला इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच के दौरान, जिसे लाहौर कलंदर्स ने बड़े अंतर से जीता पर फखर जमां इसलिए सुर्खियों में आए क्योकि उनका मिडिल स्टंप टूटा।

टॉम करन की गेंद ने तोड़ा मिडिल स्टंप

IPL में सबसे महंगे बिके सैम करन से बड़े भाई टॉम करन ने अपनी आग उगलती गेंद से फखर जमां के मिडिल स्टंप को तोड़ डाला. गेंद इतनी तेजी से आई कि फखर जमां को इसकी भनक तक नहीं लगी. ऐसा लगा मानों उन्होंने बस बल्ला घुमा दिया. गेंद किधर जा रही है उन्होंने वो देखा ही नहीं. और फिर जो हुआ उसे निहारने के सिवा उनके पास कोई चारा नहीं बचा।

स्टंप टूटने के बाद बस देखते रहे फखर जमां

फखर जमां का मिडिल स्टंप दो हिस्सों में बंटा था और टॉम करन की खुशी का ठिकाना नहीं था. ये एक ही गेंद की दो कहानी है. एक ओर गेंदबाज की खुशी है तो दूसरी ओर सहमा हुआ बल्लेबाज. फखर जमां जब आउट हुए तो 36 रन बनाकर खेल रहे थे।

इससे पहले पेशावर जाल्मी के खिलाफ इस मैच से ठीक 24 घंटे पहले खेले मुकाबले में उन्होंने 96 रन की तेज-तर्रार पारी खेली थी. वहां वो अपने शतक से चूके थे पर उनकी बल्लेबाजी के दम पर टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा कर जीत दर्ज की थी. फखर जमां उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने, जिसके बाद फ्रेंचाइजी मालिक की ओर से उन्हें iPhone 14 और प्लॉट भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *