शेयर बाजार: 1265 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 31,159 पर बंद, निफ्टी 9100 के पार

कोरोना संक्रमण के कम पड़ने की उम्मीद से अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी आई तो एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को रौनक रही। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला और सेंसेक्स 1265 अंक उछल कर 31159 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9100 का स्तर फिर पाने में कामयाब रहा। आज बैंक, फार्मा, ऑटो सेक्टर में अधिक तेजी देखी गई। वहीं अगर निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, सिप्ला, टाइटन और टाटा मोटर्स प्रमुख रहे। जबकि हिन्दुस्तान लीवर,डॉक्टर रेड्डी, इंडसंड बैंक, यूपीएल के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में ऊपर थे। 

बाजार की ऐसी रही दिनभर की चाल

शेयर बाजार आज हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 677 अंकों की उछाल के साथ 30571 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 234 अंक चढ़कर 9000 के करीब पहुंच गया था। बता दें गुरुवार को प्री-ओपनिंग सेशन में भारतीय शेयर हरे निशान पर थे। सुबह 9:02 बजे सेंसेक्स 462 अंक या 1.6% बढ़कर 30,356 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 209 अंक या 2.4% बढ़कर 8,958 पर था। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 76.29 के स्तर  पर बंद हुआ। बुधवार को रुपया 76.37 के स्तर पर बंद हुआ था।

2:40 बजे: आज बैंक, ऑटो, फार्मा समेत लगभग सभी सेक्टर हरे निशान पर हैं। सेंसेक्स अब 976.64 अंकों की बढ़त के साथ 30,870.60 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी 289.80 (3.31%) अंकों की तेजी के साथ 9,038.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

10 प्रतिशत चढ़ा आईडीबीआई बैंक का शेयर

आईडीबीआई बैंक की पूंजी जुटाने की योजना की खबर से बृहस्पतिवार को इसका शेयर 10.6 प्रतिशत तक उछल गया। बीएसई पर आईडीबीआई बैंक का शेयर 10.57 प्रतिशत बढ़कर 21.95 रुपये पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई पर भी यह 6.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20.95 रुपये पर चल रहा था। बैंक ने बुधवार को बताया कि उसकी योजना चालू वित्त वर्ष में 7,500 करोड़ रुपये जुटाने की है।

12:54 बजे: शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी के चलते सेंसेक्स 1126 अंकों की उछाल के चलते  31,020 के स्तर पर पहुंच गया है जबकि निफ्टी 333 अंक उछलकर 9081 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी, ऑटो, मिड कैप, फार्मा सेक्टर में जोरदार तेजी देखी जा रही है। 

कोरोना संक्रमण के कमजोर पड़ने की उम्मीद से एशियाई शेयर बाजारों में तेजी

अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी के चलते एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को सकारात्मक रुख देखने को मिला। कारोबारियों ने उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस संकट अपने चरम पर है और आगे स्थितियों में सुधार होगा। हांगकांग, सियोल और सिंगापुर में एक प्रतिशत से अधिक और सिडनी में लगभग दो प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर शंघाई में आधा प्रतिशत, ताइपे में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि टोक्यो और जकार्ता नुकसान में रहे। 

11:29 बजे: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में जो रैली देखने को मिली वह अब कम होती नजर आ रही है। करीब 900 अंकों की तेजी दिखाने वाला सेंसेक्स अब 683.80 अंकों की बढ़त के साथ   30,577.76 के स्तर पर है। वहीं सुबह 9000 का स्तर पार कर चुका निफ्टी अब 213.10 की बढ़त के बाद 8,961.85 के स्तर पर है।

लगातार दूसरे दिन सोने का गिरा वायदा भाव

मांग में कमी वजह से लगातार सोने के वायदा भाव में कमी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में सोना वायदा  0.14% की गिरावट के साथ 44,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी भी 0.26% लुढ़ककर 43,026 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। इस हफ्ते सोना 45,724 के सर्वाधिक उच्चस्तर को भी छू चुका है।

उत्पादन कटौती समझौते की उम्मीद से कच्चे तेल में तेजी

रूस के उत्पादन में कटौती के संकेत देने के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। रूस ने कहा है कि वह ऊर्जा बाजार में तेजी लाने के लिए प्रमुख उत्पादक देशों की बैठक से पहले उत्पादन में कटौती के लिए तैयार है।  इस दौरान अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 4.6 प्रतिशत बढ़कर 26.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.7 प्रतिशत चढ़कर 33.73 डॉलर पर पहुंच गया।

9:28 बजे: NIFTY BANK, निफटी ऑटो, NIFTY FINANCIAL SERVICES, निफ्टी एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक समेत सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं सेंसेक्स के स्टॉक हाल इस प्रकार है।

बुधवार को ऐसा था मार्केट का हाल

दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और देश में लॉकडाउन आगे बढ़ने की आशंका में शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान के साथ खुला। कुछ देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिली, लेकिन दोपहर तक सुबह की बढ़त गंवाकर दोनों एक्सचेंज लाल निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 173 अंक लुढ़ककर 29893 के स्तर पर और निफ्टी 43 अंक टूटकर 8747 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स ने एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त हासिल किया था।

देश में अब तक 5734 लोग कोरोना संक्रमित

बता दें देशभर में कोरोना वायरस ने अब तक 5734 लोगों को संक्रमित कर चुका है। कोविड-19 के शिकार लोगों के ताजा आकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमण के चलते बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है। गुरुवार सुबह तक कोरोना वायरस से  मरने वालों का आंकड़ा 166 पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 72 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 1324 हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना वाययरस के 5095 एक्टिव केस हैं। उधर, कोरोना को देखते हुए यूपी के 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *