IPL 2023 के सट्टा बाजार में गुजरात टाइटंस भारी, जानें कहां पर है CSK और MI

IPL 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अगले महीने 10 टीमें खिताब के लिए मैदान पर उतरेगी. आईपीएल 2023 का ओपनिंग मुकाबला 31 मार्च को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. सट्टा बाजार में भी गुजरात और चेन्नई के मुकाबले को लेकर खलबली है, क्योंकि इस बार मार्केट में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स, रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस या फिर विराट कोहली से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम नहीं, बल्कि हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस चढ़ी हुई है।

सट्टा बाजार में गुजरात की जीत की संभावना सबसे ज्यादा बताई जा रही है. 1xbet के अनुसार गुजरात आईपीएल 2023 खिताब की सबसे मजबूत दावेदार है. गुजरात की जीत की संभावना 16.67 है. दूसरी फेवरेट टीम दिल्ली कैपिटल्स को माना जा रहा है. दिल्ली की जीत की संभावना 14.28 फीसदी है।

तीसरे नंबर पर सबसे सफल टीम

सट्टा बाजार में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई की टीम काफी पिछड़ गई है. फेवरेट टीम में मुंबई 14.28 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर और चेन्नई 8वें नंबर है. आईपीएल के महीनेभर पहले ऑनलाइन सट्टा लगाने वाली कुछ वेबसाइट पर सबसे कम 6.0 ओड्स गुजरात का बताया गया. वहीं सबसे ज्यादा 13.0 ओड्स सनराइजर्स हैदराबाद के है. यानी हैदराबाद की जीत की संभावना 10 टीमों में सबसे कम है. हैदराबाद की जीत की संभावना 7.70 फीसदी है।

हैदराबाद मार्केट में पिछड़ा

जीत की संभावना कम होने के बावजूद अगर कोई हैदराबाद पर दांव खेलता है और टीम खिताब जीत भी जाती है तो अभी के मार्केट के अनुसार दांव लगाने वैसे के पैसे 13 गुना बढ़ जाएंगे. जबकि गुजरात के जीतने पर पैसे 6 गुना बढ़ेंगे. ये तो टीम के खिताब जीतने का मार्केट है, जिसमें गुजरात सबकी फेवरेट टीम बनी हुई है. टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में भी गुजरात चेन्नई पर भारी है।

टीम जीत की संभावना
गुजरात टाइटंस 16.67
दिल्ली कैपिटल्स 14.28
मुंबई इंडियंस 14.28
राजस्थान रॉयल्स 13.33
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13.33
पंजाब किंग्स 11.11
लखनऊ सुपर जायंट्स 11.11
चेन्नई सुपर किंग्स 10.00
कोलकाता नाइट राइडर्स 10.00
सनराइजर्स हैदराबाद 7.70

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *