बीसीसीआई ने जब से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे टीम की कमान सौंपी है, तब से ही उनके और विराट कोहली के बीच टकरार की खबरें आ रही हैं। माना जा रहा है कि विराट वनडे कप्तानी छिनने से काफी नाराज हैं और यही वजह है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया है। इस बात में कितनी सच्चाई है, इसका जवाब अब खुद विराट कोहली ने देने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट बुधवार को मीडिया से बात करेंगे और कई सवालों के जवाब देंगे।इनसाइड स्पोर्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ”विराट की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर एक बजे होगी, जिसमें वह कई बड़े सवालों के जवाब देंगे।’ विराट से जुडे़ इस मामले पर बीसीसीआई के सदस्य ने कहा था कि विराट के वनडे सीरीज से नाम वापस लेने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वह पूरी तरह से कमिटेड क्रिकेटर हैं और उनके वनडे सीरीज का हिस्सा होने में कोई शक नहीं है।
दोनों टीमों के बीच इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होगा। पहले यह दौरा 17 दिसंबर से शुरू होने वाला था, लेकिन बाद में ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से इसमें बदलाव किए गए। दोनों के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से और तीसरा तथा आखिरी टेस्ट 11 जनवरी से खेला जाएगा। भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है, तो ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी यह दौरा काफी अहम रहने वाला है। इस सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी।