यहूदी कैलेंडर के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक उत्सवों में से एक पासोवर की शुरुआत आठ अप्रैल की शाम को हो रही है.
इस मौक़े पर यहूदी परिवार और उनके क़रीबी साथ जुटते हैं और एक विशेष व्यंजन सेडर खाते हैं. धार्मिक किताबें पढ़ते हैं, गाने गाते हैं और कहानियां सुनाते हैं. यह त्योहार यहूदी समुदाय मिस्र की ग़ुलामी से आज़ादी के तौर पर मनाता है.
लेकिन कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया जा रहा है, ऐसे में इस साल यहूदी परिवार दूसरों को अपने साथ पारंपरिक भोजन के लिए नहीं बुला पाएंगे.
ईस्टर और रमज़ान भी नज़दीक ही हैं इसलिए दुनिया भर में ईसाइयों और मुसलमानों को भी यही दुविधा झेलनी पड़ेंगी.
अमरीका में कुछ चर्च और पादरी ‘घर में रहने’ के आदेश नज़रअंदाज़ कर रहे हैं लेकिन जो लोग आइसोलेशन में हैं वो किस तरह अपने धार्मिक उत्सव में सामाजिक मेलमिलाप की भावना को जगाए रख सकते हैं?