Causes Of Hair Loss: खूबसूरत लंबे बालों का सपना तो हर लड़की का होता है लेकिन अनजाने में की गई कुछ गलतियां आपके सपने को पूरा नहीं होने देती हैं। बालों से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जिनके कारण आपके बाल घने और लंबे होने की जगह तेजी से झड़ना शुरू हो जाते हैं। आइए जानते हैं बालों से जुड़ी ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में जिन्हें कंघी करते समय करने से बचना चाहिए।
कंघी करते समय न करें ये गलतियां-
-बालों की जड़ों से कंघी करने की शुरुआत
अगर आप भी अपने बालों को कंघी करने के लिए बालों की जड़ों से शुरूआत करते हैं तो यह आपके कमजोर टूटते बालों की सबसे बड़ी वजह हो सकती है। दरअसल, ऐसा करने से निचले हिस्से पर काफी ज्यादा उलझे बाल इकट्ठे होने लगते हैं, जो स्कैल्प पर खिंचाव का कारण बनते हैं और बाल टूटने लगते हैं। हमेशा कंघी करने से पहले निचले सिरे के बालों को अच्छी तरह सुलझाएं। इसके बाद कंघी को जड़ों के पास लेकर जाएं।