Zomato का बड़ा ऐलान, थक जाएं डिलीवरी बॉय तो ‘रेस्टिंग पॉइंट’ पर मिलेगी राहत

Zomato के The Shelter Project के तहत डिलिवरी एजेंट्स की सुविधा के लिए रेस्ट प्वाइंट्स बनाने का ऐलान किया है. इसके तहत कंपनी द्वारा डिलीवरी एजेंट्स के लिए एक सिक्यॉर और ज्यादा हैल्पफुल माहौल तैयार होने की उम्मीद है. जोमैटो के सीईओ ने डिलीवरी एजेंट्स के लिए Rest Points बनाने का ऐलान किया है. ये ऐसे पब्लिक रेस्ट प्वाइंट्स होंगे, जिनमें डिलीवरी एजेंट रेस्ट और रिफ्रेश हो सकते हैं. इसके साथ वहां अपना थोड़ा टाइम भी बिता सकते हैं. इन रेस्ट प्वाइंट्स पर Zomato Delivery Partners के लिए वाईफाई, फस्ट एड बॉक्स, फोन चार्जिंग स्टेशन, वाशरूम और पीने के पानी की सुविधा भी होगी. इन रेस्ट प्वाइंट्स पर Swiggy जैसी बाकी कंपनियों के डिलीवरी पार्टनर्स भी आ सकेंगे।

इसके अलावा सरकार ने गेहूं और कितना सस्ता कर दिया? सोना के दाम कितने और घटे? अमेरिका के आंकड़े कौन से डरावने संकेत दे रहे हैं? क्या ब्याज दर बढ़ने का सिलसिला नहीं थमेगा? शेयर ब्रोकर और डिपॉजिटरी के लिए Sebi ने क्या अनिवार्य कर दिया है? बीमा क्षेत्र में क्यों बढ़ रहे हैं धोखाधड़ी के मामले? दो और बैंकों का कर्ज कितना हुआ महंगा? भारतीय रेल और इंडिया पोस्ट ने कौन सी नई सेवा शुरू की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *