इंडिया की जमेगी धाक, ग्लोबल इकोनॉमी पर G20 की इस मीटिंग में रखेगा अपनी बात

भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान ग्लोबल इकोनॉमी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों (FMCBG)की एक बैठक बेंगलुरु में होने जा रही है. इसी के साथ G20 के वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों (FCBD) की एक और बैठक भी बेंगलुरू में ही होनी है. ये दोनों चार दिवसीय बैठकें 22 से 25 फरवरी 2023 तक होगी. इन बैठकों में दुनिया की अर्थव्यवस्था के सामने आने वाली चुनौतियों पर बातचीत होगी. साथ ही इन चुनौतियों को लेकर भारत अपनी भूमिका की बात भी मजबूती से रखेगा।

इन बैठकों में से 24-25 फरवरी तक होने वाली FMCBG बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और RBI गवर्नर डॉ. शक्तिकांत दास संयुक्त रूप से करेंगे. आइए जानते हैं कि इस दौरान किस एजेंडा पर चर्चा होगी।

वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर होगी चर्चा

गौरतलब है कि भारत की अध्यक्षता में होने वाली G20 के FMCBG और FCBD की बैठक में जी20 के लगभग 72 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भविष्य में आने वाली चुनैतियों से निपटने के अहम पहलुओं पर चर्चा होगी. बैठक में वैश्विक अर्थव्यवस्था, वैश्विक स्वास्थ्य और अंतर्राष्ट्रीय टैक्सेशन से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, क्रिप्टो एसेट्स पर नीतिगत परिप्रेक्ष्य और क्रॉस बॉर्डर में राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली की भूमिका जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी।

FCBD की बैठक 22-23 फरवरी को

वहीं FMCBG की बैठक से पहले G20 के वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों (FCBD) की बैठक 22-23 फरवरी को होगी. हालांकि G20 की दूसरी FCBD बैठक का शुभारंभ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर 22 फरवरी को करेंगे. जबकि FCBD बैठक की सह-अध्यक्षता आर्थिक सचिव अजय सेठ और RBI के डिप्टी गवर्नर डॉ.माइकल डी पात्रा द्वारा की जाएगी।

FMCBG की बैठक तीन सत्रों में होगी

भारत में G20 वित्त ट्रैक की पहली FMCBG की बैठक 24-25 फरवरी को तीन सत्रों में आयोजित होगी. इसका मकसद 21वीं सदी में आने वाली साझा वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए बहुपक्षीय विकास बैंकों को मजबूत करना है. तीन सत्रों में ग्लोबल इकॉनमी, ग्लोबल हेल्थ और इंटरनेशनल टैक्सेशन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. जबकि इस दौरान वित्तीय समावेशन और उत्पादकता लाभ को आगे बढ़ाने के मुद्दों को भी कवर किया जाएगा।

G20 वित्त ट्रैक के कार्यप्रवाहों के लिए जनादेश

बेंगलुरु में होने वाली G20 के पहली FMCBG और दूसरी FCBD बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत की अध्यक्षता 2023 में होने वाली G20 वित्त ट्रैक के सभी कार्यप्रवाहों के लिए जनादेश देना है. इसमें कुछ प्रमुख वैश्विक आर्थिक मुद्दों के समाधान के लिए व्यवहारिक और सार्थक चर्चा होगी. इस दौरान मंत्रियों और गवर्नरों के बीच सार्थक विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा दिया जाएगा।

G20 प्रतिनिधियों के लिए कई साइड इवेंट्स

कर्नाटक के बेंगलुरु में होने वाली G20 वित्त ट्रैक की FMCBG और FCBD बैठक के दौरान आने वाले मंत्रियों, राज्यपालों, डिप्टी और अन्य प्रतिनिधियों के लिए कई साइड इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा कर्नाटक में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक यात्रा को प्रदर्शित करने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. साथ ही वित्त मंत्रियों, सेंट्रल बैंक के गवर्नरों और G20 प्रतिनिधिमंडलों के लिए एक रात्रि भोज पर संवाद होगा।

Walk the Talk: पॉलिसी इन एक्शन विशेष कार्यक्रम

इन बैठकों के दौरान G20 प्रतिनिधियों के लिए बेंगलुरु की प्रसिद्ध सांस्कृतिक और कलात्मक विरासत का प्रदर्शन करने के लिए ‘वाक द टॉक: पॉलिसी इन एक्शन’ नाम का एक विशेष कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में सभी लोग भविष्य की वैश्विक आर्थिक चुनौतियों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. इसके साथ ही दौरान मंत्री और गवर्नर के साथ विदेशी प्रतिनिधि भारतीय विज्ञान संस्थान का दौरा करेंगे. प्रतिनिधिमंडल किफायती और स्केलेबल समाधानों पर काम करने वाले तकनीकी-नवोन्मेषकों और उद्यमियों के साथ जुड़ेंगे. जबकि 26 फरवरी 2023 को प्रतिनिधियों को कर्नाटक के प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *