मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस के नेता और यादव महासभा के अध्यक्ष रुपेश यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी उन्हें खून से लिखी चिट्ठी के जरिए मिली है. बुधवार की शाम को जब रुपेश यादव अपने कार्यालय पहुंचे तो यह पत्र दरवाजे के अंदर पड़ा मिला. इस पत्र में भेजने वाले का नाम नहीं है. रुपेश यादव ने तत्काल मामले की जानकारी सिरोल पुलिस को दी.अब पुलिस ने धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिरोल थाना पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेता रूपेश सिंह यादव ने किसी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दी है. उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम को वह सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित अपने आफिस पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने ऑफिस का गेट खोला, अंदर दो पन्ने की चिट्ठी पड़ी थी. उन्होंने उठाकर देखा तो पता चला कि यह चिट्ठी खून से लिखी गई है. इसमें उन्हें दलितों वंचितों की तरफदारी करने पर चेतावनी और जान से मारने की धमकी दी गई थी. चिट्ठी में उन्हें धमकी देने वाले ने पांच दिन की मोहलत दी है. कहा है कि नहीं सुधरने पर उन्हें ऊपर पहुंचा दिया जाएगा.इसी के साथ ही चिट्ठी में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा है कि SC, ST, OBC का कुछ नहीं कर पाओगे।
केस दर्जकर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि चिट्ठी में लिखा है कि स्वर्ण समाज जिंदाबाद, ब्राह्मण-ठाकुर एकता जिंदाबाद. इसी प्रकार दूसरे पन्ने पर लिखा है कि कमीने रुपेश यादव तूं हरिजन की बहुत तरफदारी करता है, तेरे चक्कर में SC, ST, OBC के बहुत चिरकुट ज्यादा उड़ने लगे हैं. पुलिस ने कांग्रेस नेता की शिकायत और चिट्ठी के मजबून के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस धमकी भरी चिट्ठी लिखने वाले की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
पुलिस ने बताया कि धमकी वाले की तलाश में पुलिस ने हर संभव कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में पुलिस ने कांग्रेस नेता के दफ्तर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. उधर, रूपेश यादव ने कहा कि वह इस प्रकार की धमकी देने वाले को नहीं जानते. उन्होंने कहा कि यदि उस व्यक्ति में दम है तो उसे सामने आकर ऐसी बात करे. उधर, सिरोल पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।