ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया का कम, यहां की पिच का डर ज्यादा सता रहा है. तभी तो हर मैच से पहले उसके खिलाड़ी पिच का परीक्षण बड़ी गौर से करते दिख रहे हैं।
कंगारूओं को आपने नागपुर में पिच की पढ़ाई करते देखा था. अब वैसे ही दिल्ली की पिच का भी घुटने टेककर अंदाजा लगाते देखिए. स्टीव स्मिथ इस काम में ऑस्ट्रेलियाई टीम के अगुआ नजर आते हैं।
आखिर कितनी अलग है, दिल्ली की पिच नागपुर के मुकाबले. तो इस सवाल का जवाब पिच के दो छोरों को देखकर मिल सकता है. नागपुर में आपको पिच का एक कोना ही ऐसा नजर आया होगा जिस पर घास नहीं थी. लेकिन दिल्ली की पिच के दोनों कोनों से घास सफाचट है. मतलब गेंदबाज चाहे राउंड द विकेट करे या ऑफ द विकेट उसे घास नहीं मिलेगी।
दिल्ली की पिच की सूरत से साफ है कि इस पर खतरा ज्यादा है. अब नागपुर में तो उनका का काम तीन दिन के अंदर ही तमाम हो गया था. पर ये दिल्ली है, जहां घास पूरी तरीके से पिच से हटा दी गई है. ऐसे में कंगारूओं के लिए परिणाम और भी गंभीर हो सकते हैं।
जहां तक पिच को लेकर किसी खास निर्देश की बात है तो सूत्रों के मुताबिक यही बताया गया कि टीम इंडिया की ओर से पिच क्यूरेटर को कोई निर्देश नहीं मिला हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम यही उम्मीद कर रही है कि पिच स्पिन फ्रेंडली होगी।