अब इस रिपोर्ट ने अडानी को किया मालामाल, महज 35 मिनट में कमाए 26,186 करोड़

24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिचर्स की रिपोर्ट सामने आई थी और अडानी ग्रुप को 120 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. वहीं आज मंगलवार को अडानी ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज की तिमाही नतीजों की रिपोर्ट पेश की है और कंपनी ने निवेशकों को मालामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नतीजों के आते ही शेयर बाजार में अडानी इंटप्राइजेज का शेयर ने 14 फीसदी की छलांग लगाई है और 35 मिनट में ​कंपनी और निवेशकों को 26 हजार करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अडानी इंटरप्राजेज के नतीजों से कंपनी को शेयर बाजार से किस तरह से फायदा हुआ है।

35 मिनट में 230 रुपये का इजाफा

अडानी इंटरप्राइजेज के नतीजे दो बजे के बाद ही आए हैं. उससे पहले अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 1 बजकर 45 मिनट पर 1,659 रुपये पर कारोबार कर रहा था. यह वही समय था जब अडानी के शेयर में रफ्तार शुरू हुई और 35 मिनट में कंपनी का शेयर दिन के हाई पर पहुंचते हुए 1,800 रुपये के लेवल को पार कर गया. कंपनी का शेयर 2 बजकर 20 मिनट पर 1,889 रुपये के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि कंपनी का शेयर 35 मिनट में 230 रुपये तक उछल गया।

कंपनी को 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा

कंपनी के शेयरों में 35 मिनट के उछाल की वजह से कंपनी के मार्केट कैप को काफी फायदा हुआ. एक बजकर 45 मिनट पर जब कंपनी का शेयर 1,659 रुपये पर था तो कंपनी का मार्केट कैप 1,88,881.35 करोड़ रुपये पर था. 2 बजकर 20 मिनट पर कंपनी का शेयर जब 1,889 रुपये पर था तो कंपनी का मार्केट कैप 2,15,067.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब है कंपनी के मार्केट कैप में 26,186 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है।

प्रोफिट बुकिंग के साथ बंद हुआ अडानी इंटरप्राइजेज

उसके बाद बाजार बंद होने तक अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली. बाजार बंद होते तक बढ़त दो फीसदी से भी कम रह गई. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार शेयर बाजार बंद होने तक 1.91 फीसदी की तेजी यानी 32.75 रुपये की बढ़त के साथ 1750.30 रुपये पर बंद हुआ. वैसे आज कंपनी का शेयर 1,730 रुपये पर ओपन हुआ था और 1889 रुपये के साथ दिन के हाई पर पहुंचा और कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1611.30 दिन के लो पर पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *