क्रिमिनल केस करने की तैयारी, रिलायंस-फ्यूचर डील पर एमाज़ॉन का नया अड़ंगा
करीब 2 साल से विवाद में फंसी रिलायंस-फ्यूचर रिटेल की डील पर नया ग्रहण लग गया है। दरअसल, ई-कॉमर्स कंपनी एमाज़ॉन ने फ्यूचर रिटेल पर क्रिमिनल केस करने का मूड बना लिया है। ये दावा न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में किया गया है। रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक एमाज़ॉन को अपने भारतीय पार्टनर फ्यूचर रिटेल की ताजा गतिविधि पर आपत्ति है। फ्यूचर रिटेल ने कानूनी प्रतिबंध के बावजूद एक प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को संपत्ति के हस्तांतरण की अनुमति दी है। इस वजह से एमाज़ॉन ने आपराधिक अदालती कार्यवाही शुरू करने की योजना बनाई है। रॉयटर्स के दो सूत्रों ने कहा कि मुकदमा जल्द ही दायर किया जा सकता है। इसके साथ ही अदालत से जांच का आदेश देने की भी मांग की जाएगी।
हालांकि, इस ताजा घटनाक्रम पर फ्यूचर, एमाज़ॉन और रिलायंस की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। ये खबर ऐसे समय में आई है जब रिलायंस ने फ्यूचर के लगभग 500 स्टोर्स को अपने आउटलेट के रूप में री-ब्रांड करना शुरू कर दिया है।एमाज़ॉन का आरोप है कि फ्यूचर रिटेल ने कानूनी कार्यवाही के दौरान जानकारी छुपाई और कथित तौर पर अपने स्टोर के पट्टों को प्रतिद्वंद्वी रिलायंस को हस्तांतरित कर दिया। आपको बता दें कि एक साल से अधिक समय से, एमाज़ॉन और फ्यूचर ग्रुप कानूनी गतिरोध में हैं। एमाज़ॉन की वजह से फ्यूचर और रिलायंस रिटेल की करीब 24 हजार करोड़ रुपए की डील पर अड़ंगा है। हालांकि, फ्यूचर समूह की ओर से एमाज़ॉन के आरोपों को खारिज किया जाता रहा है।