SBI अलर्ट! अकाउंट से लिंक करा Aadhaar वरना लटक जाएगा पैसा

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर हैं और आपका खाता देश के सबसे बड़े बैंक के किसी ब्रांच में है तो इसे अपने आधार कार्ड से तुरंत लिंक करा लें नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। एसबीआई ने ट्वीट कर बताया है कि अगर आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं या फिर आपके खाते में किसी भी तरह की सब्सिडी आती है तो इसके लिए आपका आधार खाते से लिंक होना जरूरी है वरना आपके पैसे ट्रांसफर होने में परेशानी आ सकती है। बता दें आप अपने बैंक अकाउंट को ऑफलाइन व ऑनलाइन तरीकों से लिंक करा सकते हैं।  SBI के सेविंग्स अकाउंट को बचत खाते से लिंक कराने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

पहला तरीका

  • आपको बैंक की वेबसाइट bank.sbi या फिर www.sbi.co.in पर जाना होगा।
  • यहां मेन पेज बैनर Link your AADHAAR Number with your bank पर क्लिक करें।
  • अपने आधार नंबर को जोड़ने करने के लिए स्क्रीन पर दिख रहे नियमों को फॉलो करें।
  • मैपिंग की स्थिति की जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी।

दूसरा तरीका

  • एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल www.onlinesbi.com पर लॉग इन करें।
  • यहां आपको “My Accounts” के तहत “Link your Aadhaar number” पर जाए
  • अब अगले पेज पर खाता संख्या का चयन करें, आधार संख्या दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • मैपिंग की स्थिति की जानकारी आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर दी जाएगी

तीसरा तरीका

अगर आप नेट बैंकिंग नहीं इस्तेमाल करते हैं तो आप बैंक जाकर खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं। यहां आपको अपने आधार की एक फोटो कॉपी देनी होगी. इसके साथ ही पासबुक भी लेकर जाएं। अब आपको एक फॉर्म को भरकर सब्मिट करना है. जब आपका खाता आधार से लिंक हो जाएगा तो आपको बैंक की ओर से SMS भेजकर जानकारी दे दी जाएगी। बता दें अगर आपके आधार और बैंक दिया गया मोबाइल नंबर अलग-अलग हैं तो लिंक नहीं होगा।

चौथा तरीका

  • एसबीआई खाताधारक ऐप से खाते को आधार से लिंक कर सकते हैं
  • एसबीआई Anywhere Personal मोबाइल ऐप खोलें ‘रिकवेस्ट’ पर क्लिक करें
  • आधार विकल्प को चुनें, ‘आधार लिंकिंग’ विकल्प को चुनें
  • उसके बाद ड्रॉपडाउन मेन्यू से सीआईएफ नंबर को चुनें
  • अपना आधार नंबर डालें और पुष्टि करें, नियम और शर्तों को पढ़कर टिक लगाएं
  • सबमिट बटन और क्लिक करें, आपको मेसेज मिलेगा कि आपका आधार नंबर बैंक खाते से लिंक हो चुका है
  • प्रोसेस को पूरा करने के लिए ओके पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *