5 महीने पहले बैसाखियों पर जडेजा, अब घुमाया ऑस्ट्रेलिया का भेजा

जब लुक हो नया तो अंदाज क्यों हो पुराना. कुछ ऐसी ही कहानी रवींद्र जडेजा की रही, जब उन्होंने इंजरी से उबरकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट ले उड़े. हर क्रिकेटर ऐसी वापसी की उम्मीद करता है, जैसी जडेजा ने की है. आसान नहीं होता एक ऐसे खिलाड़ी के लिए शानदार वापसी करना, जो कुछ महीने पहले बैसाखियों के सहारे चल-फिर रहा था. घुटना जिसका चोटिल था. लेकिन, जडेजा ने ना सिर्फ उन मुश्किल दिनों को हराया बल्कि अब ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत की राह भी तैयार कर दी है।

नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम को टॉस हारना पड़ गया. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया फ्रंटफुट पर आ गया था क्योंकि उसे पहले बल्लेबाजी करनी थी. नागपुर की पिच के मिजाज को देखते हुए ये फैसला सही था. क्योंकि इस पिच पर हर बीतते दिन के साथ बल्लेबाजी मुश्किल चुनौती होगी. ऐसे में भारत का काम कसी गेंदबाजी से ही चल सकता था. और इसमें रवींद्र जडेजा ने अपनी टीम को फ्रंट से लीड किया।

47 रन देकर झटके 5 विकेट, वापसी हो तो जडेजा जैसी

जडेजा ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 22 ओवर गेंदबाजी की और 47 रन देकर 5 विकेट लिए. अपने टेस्ट करियर में जडेजा ने 11वीं बार 5 विकेट लेने का कमाल किया. जडेजा के 5 विकेटों में शामिल बल्लेबाजों के नामों के देखेंगे तो आपको उनमें एक भी टैलेंडर्स या कमजोर बल्लेबाज नजर नहीं आएगा. उन्होंने मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की साझेदारी ना सिर्फ तोड़ी बल्कि दोनों को अपना ही शिकार बनाया. इसके अलावा मैट रेनशॉ और पीटर हैंड्सकॉम्ब के विकेट उनकी लिस्ट में शामिल रहे।

जडेजा का पंच, ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रन पर खत्म

रवींद्र जडेजा के चटकाए 5 विकेटों का ही नतीजा रहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली पारी में 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी. वो बस 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गए. जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट हासिल किए, जबकि एक-एक विकेट टीम की पेसर जोड़ी यानी मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को भी मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *