इससे पहले भारत की पूरी टीम पहली पारी में 364 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट महज 88 रन जोड़कर गंवाए। केएल राहुल 129 रन बनाकर ओली रोबिन्सन का शिकार बने। इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट झटके। 364 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद सिराज ने डॉमनिक सिब्ले (11) और हसीद हमीद को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रोरी बर्न्स ने कप्तान जो रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोडे़। ईशांत शर्मा ने दिन का खेल खत्म होने से पहले बर्न्स को 49 रनों के स्कोर पर चलता करके टीम इंडिया को राहत दिलाई। रूट 48 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर कप्तान का साथ दे रहे हैं।
IND vs ENG: ऋषभ पंत की बात ना सुनना पड़ा कप्तान विराट कोहली को महंगा, मोहम्मद सिराज की गलती से हुआ भारत को नुकसान- देखें VIDEO
