270 मिनट में अडानी ने लगाई 40 हजार करोड़ की छलांग, टॉप 20 में वापसी

क्या गौतम अडानी वापसी कर रहे हैं? यह सवाल इसलिए है क्यों लगातार दूसरे दिन गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. मात्र 270 मिनट में गौतम अडानी की नेटवर्थ ने 40 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की छलांग ही नहीं लगाई है बल्कि उन्होंने दुनिया के अरबपतियों की टॉप 20 की लिस्ट में वापसी भी कर ली है. फोर्ब्स रियल टाइम बि​लेनियर्स की लिस्ट में उन्होंने 5 पायदान का जंप मारा है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गौतम अडानी की नेटवर्थए कितनी हो गई है।

गौतम अडानी की टॉप 20 में वापसी

गौतम अडानी की नेटवर्थ में लगातार दूसरे दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. फोर्ब्स रियल टाइम बि​लेनियर्स की लिस्ट में उनकी नेटवर्थ 64.3 अरब डॉलर हो गई है. जबकि एक दिन पहले उनकी नेटवर्थ 60 अरब डॉलर थी. इस इजाफे बाद वो अब दुनिया के 17वें सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. इसका मतलब है कि उनकी एक बार फिर से दुनिया के टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट में हो गई है. जबकि एक दिन पहले वो 21वें पायदान पर थे।

270 मिनट में 40 हजार करोड़ की छलांग

सुबह 9 बजकर 15 मिनट में शेयर बाजार खुला था और तभी से उनकी नेटवर्थ में इजाफा होना शुरू हुआ. 1 बजकर 45 मिनट तक गौतम अडानी की नेटवर्थ में 4.9 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका था. इसका मतलब है कि गौतम अडानी नेटवर्थ में 270 मिनट में भारतीय रुपये के हिसाब से 40 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो 3 बजकर 30 मिनट पर शेयर बाजार बंद होगा तो उनकी नेटवर्थ में और भी इजाफा हो चुका होगा।

अडानी के शेयरों में उछाल

  1. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 15 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है।
  2. अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी बनी हुई है।
  3. अडानी पॉवर के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है।
  4. अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है।
  5. अडानी विल्मर के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है।
  6. एनडीटीवी के शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है।
  7. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में करीब 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
  8. अडानी टोटल गैस के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा हुआ है।
  9. सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड के शेयर में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट है।
  10. अंबूजा सीमेंट के शेयर आज फ्लैट कारोबार करते दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *