भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होगा जिसका सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. इस रोमांचक टेस्ट सीरीज को लेकर अभी से बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए एक वीडियो पोस्ट में पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपने जवाब से सभी का दिल जीत लिया है।
दरअसल साल 2020-21 में जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो उस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी के दौरान सिर्फ 36 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसके बाद भारतीय टीम को काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।
इसके बाद भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में शानदार तरीके से वापसी करते हुए पहले दूसरे और फिर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में रोमांचक जीत दर्ज करने के साथ सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने भारत की 36 रनों पर सिमटने वाली पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसी पर आकाश चोपड़ा ने रिप्लाई करते हुए उनसे पूछा कि आखिर इस सीरीज का परिणाम क्या रहा।
भारत के खिलाफ पिछली 3 टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को करना पड़ा हार का सामना
ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ पिछली 3 टेस्ट सीरीज में लगातार का सामना करना पड़ा है. साल 2017 में जहां भारत के दौरे पर उन्हें टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार मिली थी. वहीं उन्हें अपने घर पर भी भारत के खिलाफ लगातार 2 टेस्ट सीरीज में मात खानी पड़ी।
इसके बाद अब कंगारू टीम पर भारत को टेस्ट सीरीज में हराने का एक अतिरिक्त दबाव साफतौर पर देखने को मिल रहा है. बता दें कि भारत में ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी बार टेस्ट सीरीज में जीत साल 2004 के दौरे पर मिली थी।